नक्सलियों ने पहले पिता पुत्र की जमकर की पिटाई,फिर मारी गोली
अपने साथी मंटू गंझू की गिरफ्तारी से थे नक्सली नाराज
हत्या की घटना के बाद नक्सलियों द्वारा ट्रैपिंग के डर से घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस टीम
Chatra: नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती हिंदिया कला गांव में शनिवार की देर रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के हथियार बंद नक्सलीयों ने ने पुलिस मुखबिरी के आराेप में विलुप्त जाति बिरहोर के छेदी बिरहोर (48 वर्ष) एवं पुत्र पंकज बिरहोर ( 30 वर्ष ) की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने पहले घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। जब घर के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो एलबेस्टर की छत तोड़कर नक्सली घर में घुसे । पहले दोनो पिता पुत्र को पकड़कर जानकर पिटाई की फिर गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना होने के बावजूद पुलिस टीम रात को नक्सलियों द्वारा ट्रैपिंग के डर से गांव नहीं पहुंची। इस हमले में मृतक पंकज का बड़ा भाई विधायक बिरहोर नक्सलियों के हमले से बाल बाल बच गया। रविवार की सुबह आसपास के ग्रामीण,मृतक के परिजन और गांव के चौकीदार के प्रयास से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक पंकज बिरहोर के बड़े भाई विधायक बिरहोर ने बताया कि कुछ माह पूर्व चतरा के पूर्व उपायुक्त अबु इमरान हिंदीया कला गांव आए थे। उपायुक्त के निर्देश पर गांव के बिरहोर परिवार के लिए दस आवास की स्वीकृति दी गई थी। इन आवास के निर्माण और देखरेख की जिम्मेवारी उन दो भाईयों को दी गई थी। जब आवास निर्माण का कार्य शुरू किया गया तो करीब छह की संख्या में टीएसपीसी का दस्ता निर्माण कार्य में लेवी की मांग करने लगा। उन्होंने लेवी देने से इंकार किया और एक नक्सली मंटू गंझु को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
अपने साथी की गिरफ्तारी की घटना के बाद से टीएसपीसी नक्सली बौखलाए हुए थे। बौखलाहट में नक्सलियों ने दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दे दिया। विधायक बिरहोर ने बताया कि जब नक्सली उसके भाई और पिता की पिटाई कर रहे थे तो उनके भाई पंकज ने भी नक्सलियों पर टांगी से जवाबी हमला किया। इस जवाबी हमले में नक्सली संगठन के दो सदस्य भी घायल हुए हैं।वहीं एसपी विकास पांडेय ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। नक्सलियों की धर पकड़ की जा रही है। उनके नेतृव में छापामारी अभियान चलाई जा रही है।