भागलपुर।

नवगछिया के गोपाल थाना क्षेत्र स्थित दर्शन गंगा घाट के पास गुरुवार को गंगा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव के पलटने से करीब 50 लोग डूब गए। नाव को डूबता देख ग्रामीणों की मदद से 30 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 2 दर्जन लोग तेज धार में बह गए। वहीं दो शव को बरामद किया गया है। प्रत्यक्षदर्शी पांडव कुमार यादव के अनुसार 70 से अधिक किसान मजदूर दियारा क्षेत्र में मकई की खेती के लिए जा रहे थे। नाव को धक्का देकर इसे खोलने की कोशिश की गई । नाव एक साइड से झुकने लगी। अफरा-तफरी में कई लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। इस बीच नाव नदी में समा गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नदी से सुरक्षित निकाले गए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वही लापता लोगों के परिजनों में बेचैनी व दहशत का माहौल है। बदहवास इधर-उधर घूमते फिर रहे हैं। चारों ओर रोने और चीखने की आवाज गूंज रही है।