पटना।
रालोसपा अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव के समय यूपीए व एनडीए रोजगार के नाम पर कव्वाली गा रही है। एक कहता है 10 लाख देंगे तो दूसरा सुर में सुर मिलाते हुए 19 लाख को रोजगार देने की बात करता है। सुगौली में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए रालोसपा अध्यक्ष कुशवाहा ने महागठबंधन के तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जब अपने बच्चे को नवमी से अधिक की शिक्षा नहीं दे पाए तो उनकी पार्टी युवाओं को रोजगार क्या देगी। उन्होंने मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी मन की बात रेडियो पर करते हैं लेकिन हम अपने मन की बात आपके सामने करते हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य के विकास के लिए उनके पास पुख्ता एजेंडा है। जिस दिन विभागों में सरकारी नौकरी के लिए विज्ञापन निकलेगा तो वह 6 माह के भीतर नौकरी देकर वेतन देने का काम करेंगे। बिहार के मजदूरों के लिए यही योजना बनकर पलायन करने से रोकेंगे।