बिहार में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का रोड शो
Patna: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को राजधानी पटना की सड़कों पर भाजपा के समर्थन में रोड शो करेंगे। बिहार में पहली बार यह किसी प्रधानमंत्री का रोड शो होगा। भाजपा इसे मेगा शो बनाने की तैयारियों में जुटी है। प्रदेश भाजपा कार्यालय के मुताबिक रोड शो डाक बंगला चौराहा (श्रीराम चौक) से शुरू होगा। यह एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड चौराहा से उमा सिनेमा होते हुए कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड और फिर उद्योग भवन पहुंचेगा। यहां रोड शो समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के पटना आगमन और रोड शो को लेकर कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी रोड शो के बाद तख्त श्री हरमंदिर में टेकेंगे मत्था
दो दिवसीय बिहार दौरे के अगले दिन 13 मई को सुबह नौ बजे वे पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर पहुंचेंगे और मत्था टेकेंगे।नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर तख्त श्री हरमंदिर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसएसपी राजीव मिश्रा ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह के मुताबिक पीएम मोदी 13 मई को सुबह नौ बजे तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचेंगे और 9:20 बजे रवाना हो जाएंगे। वे 20 मिनट तक तख्त श्री हरमंदिर में रुकेंगे। इस दौरान वे गुरु के दरबार में मत्था टेकेंगे और गुरुवाणी सुनेंगे। साथ ही गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र और अन्य चीजों को देखेंगे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से उन्हें उपहार स्वरूप सरोपा सौंपा जायेगा।