किशनगंज।
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बुधवार को किशनगंज में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। नीतिश कुमार ने कहा की जिन लोगों को 10 लाख में कितने जीरो होते हैं उसका भी पता नहीं है, वे राज्य के 10 लाख जवानों को रोजगार देने की बात कर रहे हैं। नीतिश ने कहा की उन्हें यहां के नौजवानों के बेरोजगारी की बजाए अपने रोजगार की चिंता खाए जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए प्रत्याशी मुजाहिद आलम के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि उन्हें जंगल राज के बाद बदहाल बिहार की विरासत मिली थी। जहां उन्होने बिना भेदभाव के सबके साथ न्याय के साथ विकास किया।
नीतिश ने कहा की उन्होने लोगों में अमन व शांति स्थापित कराया। क्या उसे यहां की जनता भुला देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर नल योजना हो सड़कों का विकास हो या स्किल डेवलपमेंट की बात हो सभी क्षेत्रों में सरकार के द्वारा कार्य किया गया। वहीं अगर दोबारा कार्य करने का मौका मिला तो हर एक किसानों को बिजली से सिंचाई की योजना क्रियान्वित कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय तो करीब-करीब पूरा हो गया है। इसके तहत अल्पसंख्यकों के लिए भी ढेरों योजनाएं संचालित की गई।