Palamu: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को पलामू जिले में भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। पलामू के चियांकी हवाई अड्डे पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि वे संविधान को आंच नहीं आने देंगे। पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को किसी हाल में छिनने नहीं देंगे।
मोदी ने अपना संबोधन स्थानीय बोलचाल की भाषा में रउअन सब के गोड़ लागइत ही प्रणाम करइत ही से शुरुआत किया।पलामू के बोल चाल के भाषा मे संबोधन से कार्यक्रम में उमडा हुजूम खुशी से आह्लादित हुए और दोनों हाथ उठाकर व मोदी मोदी कहकर उनका हौसला अफजाई करते हुए स्वागत किया।अपने संबोधन में एक एक वोट की महत्व बताते हुए कहा कि आप अपने वोट की कीमत जानते है आपके इसी वोट की ताकत ने पशुपति से तिरुपति तक के लाल गलियारा यानी नक्सलवाद को खत्म किया।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे जीवन को आप भली-भांति जानते हैं। मैं गरीबी का जीवन जीकर आया हूं। मैंने गरीबी को जीया है। गरीब की जिंदगी कितनी तकलीफ वाली होती है, उससे मैं गुजरते-गुजरते यहां आया हूं। इसलिए 10 वर्षों में गरीब कल्याण की हर योजना की प्रेरणाओं ने मेरे अपने जीवन के अनुभव से जन्म लिया है। ये आंसू वही समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो, जिसने मां को धुंए में खासते देखा नहीं उसे ये आंसू कभी समझ नहीं आ सकते।
मोदी ने कहा कि जिसने अपना पेट बांधकर मां को सोते नहीं देखा, जिसने लोटा भर पानी पीकर मां को भूख मिटाते नहीं देखा, जिसने अपनी बीमारी को छिपाते नहीं देखा, शौचालय के अभाव में पीड़ा और अपमान सहते नहीं देखा वो मोदी के इन आंसुओं का मर्म नहीं समझेगा लेकिन ये कांग्रेस के शहजादे मोदी के आंसुओं में खुशी ढूंढ रहे हैं। कहते हैं कि मोदी के आंसू अच्छे लगते हैं। वे तो गर्व से कहते हैं कि उनके घर में कई प्रधानमंत्री थे। वे चांदी के चम्मच से खाते रहे। गरीब की, दलित और आदिवासी झोपड़ी में फोटो खिंचवाते रहे लेकिन गरीब के लिए कुछ नहीं किया।
विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान में दिए गये आरक्षण के अधिकार को हमारे दलित पिछड़े आदिवासी भाइयों से छीनकर एक समुदाय विशेष को देना चाहती है इसके साथ ही आपके और हमारी माता बहनो के जमा धन और गहनों को छीनकर उसे भी समुदाय विशेष में बांटने की बात करती है।जबतक मोदी जिंदा है उनके इस कुत्सित प्रयास को सफल नही होने देगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस jmm राजद जैसी पार्टियां अपने और अपने परिवार के लिए भ्रस्ट तरीके से धन लूटकर जमा किये हम परिवार नाम के बंधन से मुक्त है अपना न घर है न परिवार,सारा देश हमारा घर और देशवासी अपना परिवार है।मोदी मौज करने के लिए नही बल्कि एक मिशन के लिए पैदा हुआ है।देशरूपी बगिया को सजाने के लिए झारखंड सेलोकसभा सदस्य रूपी 14 फूल जिसमे एक पलामू भी है जिताकर दीजिये,यह मोदी आपकी जिम्मेदारी को पूरा करेगा। पीएम की जनसभा में सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे तैनात रहे।