किशनगंज।
तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को बिहार आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किशनगंज के रूईधाशा मैदान में बदलाव संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने बिना सूचना के देश में लॉकडाउन लगा दिया और कहा कि कोरोना भाग जाएगा। मगर कोरोना नही भागाा। मोदी जी ने कोरोना भगाने के लिए लोगों को थाली बजाने को कहा। मगर इससे भी कोरोना नहीं भागा। राहुल गांधी ने इसका कारण बताते हुए कहा कि कि देश के मोदी मीडिया 2- 3 उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रहा है। संबोधन के दौरान एक श्रोता द्वारा प्याज की दाम बढ़ने पर सवाल किया गया। जिसका जवाब राहुल अर्थमेटिक रूप से देते हुए कहा कि एनडीए सरकार द्वारा किसानों के लिए लाई गई तीन बिल इसके लिए जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि डील के जरिए सरकार ने किसानों को समझाया कि वह अपनी उपज देश के किसी भी हिस्से में भेज सकते हैं। बिल के आने से बिचौलियों का साम्राज्य समाप्त होगा। राहुल ने अपने गणित से कहा कि बिचौलिए तो नहीं बचेंगे मगर किसान अपनी अनाज देश में कहीं भी अंबानी एवं अदानी जैसे बिचौलियों को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
राहुल गांधी ने एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लेते हुए बिना उनका नाम लिए कहा कि विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है। ओवैसी की पार्टी को भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए लगाया गया है। मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मद्य निषेध मंत्री सह कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान ने ओवैसी को मवेशी कहा। मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला सहित चारों विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद थें।