Motihari: पिछले तीन दिन पूर्व रहस्मय ढंग से गायब ड्रग तस्कर व कुख्यात अपराधी बबलू पासवान को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके साथ इस मामले का पटाक्षेप हो गया है। तीन दिन पूर्व बबलू की पत्नी ने रक्सौल थाना में आवेदन देकर हरैया ओपी प्रभारी पर बबलू के गायब करने का आरोप लगाया था,जिसके बाद एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार इसकी जांच कर रहे थे।
इस बीच नेपाल के पर्सा जिला के एसपी कुमोध ढुंगेल ने बताया कि जिस ड्रग तस्कर बबलू को रक्सौल पुलिस ढुंढ रही है,उसे नेपाल पुलिस ने तीन दिन पूर्व बीरगंज चेक पोस्ट से गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि बबलू पासवान नेपाल में मादक पदार्थ व प्रतिबंधित ड्रग्स का बड़ा सप्लायर होने के साथ काठमांडू के गोथातर कांड का मुख्य आरोपी था, जिसकी खोज की जा रही थी। इस क्रम में चेक पोस्ट पर जांच के दौरान बबलू को बीरगंज में प्रवेश करते देखा गया, जिसे रोकने को कहा गया तो वह भागने लगा। पुलिस ने जब उस पर फायरिंग की तो एक गोली उसके दाएं पैर में लगी है,जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए नारायणी हॉस्पिटल लाया गया। यहां उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल और मादक पदार्थ बरामद किया गया।
एसपी ढुंगेल ने बताया कि बबलू और उसके सहयोगियो पर सितंबर 2022 में काठमांडू के कागेश्वरी मनोहरा नगर पालिका-8 के गोथातर में लाल मोहम्मद की हत्या का आरोप है।एसपी के अनुसार बबलू ने ही गोथातर में मोहम्मद दर्जी एवेंजर इंटरप्राइजेज वर्ल्ड बेस्ट गारमेंट नाम से दुकान चलाने वाला लालमोहम्मद की हत्या की साजिश रची थी।
बताते चले कि लालमोहम्मद का भी कार्यशैली संदिग्ध था। उस पर ISI और दाउद गैंग से साठगांठ कर भारत विरोधी गतिविधियो को अंजाम देने का आरोप है। बताया जा रहा है,पाक हैंडलरो के इशारे नकली भारतीय नोट की तस्करी के साथ मादक द्रव्यो की तस्करी का भी उस पर आरोप था। नेपाल पुलिस की माने तो लालमोहम्मद का बबलू से पहले व्यवसायिक रिश्ता था,जो लेनदेन में खराब होने के बाद उसने साजिश कर उसकी हत्या कर दी।