माली।
फ्रांस ने माली में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर अलकायदा के 50 आतंकियों को ढेर कर दिया। फ्रांस की सेना ने 4 आतंकी भी पकड़े हैं। एक फिदाई जैकेट जब्त की है। यह संगठन सेना के ठिकानों पर हमला करने की योजना बनाई थी। सेना के प्रवक्ता कर्नल फ्रेंडरिक बारबरी ने इसकी पुष्टि की है। फ्रांसीसी ड्रोन को बुर्किना फासो और नाइजर की सीमा के पास मोटरसाइकिल का काफिला नजर आया था। इस पर दो मिराज विमानों से मिसाइल दागी गई।

फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पाली ने कहा कि 30 अक्टूबर को एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। जिसमें 50 से अधिक आतंकियों को मारा गया है। भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। सेना के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि आईएस आतंकियों की विंग इस्लामिक स्टेट इन ग्रेटर सहारा के खिलाफ भी ऑपरेशन चलाया गया है। जिसमें 3000 सैनिकों को लगाया गया है। मालूम हो कि धार्मिक टकराव के कारण 2 हफ्ते के अंदर दो हमलों ने फ्रांस को हिला दिया है। लगातार हमलों के कारण सरकार ने फ्रांस में सैनिकों की तैनाती दोगुनी कर दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इन घटनाओं को इस्लामिक आतंकवाद करार दिया है हां।