Ramgarh: जिले के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़कीपोना गांव में एक व्यक्ति को अपने घर के गृह प्रवेश के निमंत्रण कार्ड पर मोदी को वोट करने का अपील छपवाना महंगा पड़ गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने गृहस्वामी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर दिया है।
रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के उपरांत से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। बड़कीपोना क्षेत्र में रहने वाले पूरण कुशवाहा द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए व्यक्ति विशेष को वोट करने से संबंधित स्लोगन गृह प्रवेश निमंत्रण कार्ड में अंकित कराया गया था। जिसे लेकर आदर्श आचार संहित का उल्ल्ंधन का मामला दर्ज कराया गया है।
गृह प्रवेश 27 मार्च को संपन्न हुआ है। आदर्श आचार संहिता के दरमियान लोगों को निमंत्रण कार्ड वितरित किया गया मामले में आईपीसी- 1860 की धारा 188 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए के तहत प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।