रामगढ़ नगर परिषद के 35 गांवों का भाजपा उम्मीदवार ने किया दौरा
Ramgarh: हजारीबाग लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल लगभग एक महीने से चुनावी प्रचार में जुटे हैं। हर दिन उनका 30 से अधिक प्रोग्राम हो रहा है। बुधवार को उन्होंने रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के 35 गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनता से सीधा संपर्क साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी मैजिक के सामने इंडिया गठबंधन के सारे करतब फेल हो जाएंगे। उन्होंने विपक्षी दलों पर टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि उन्हें तो अपनी पार्टी और गठबंधन में कोई उम्मीदवार भी नहीं मिल रहा था। वह बलि का बकरा ढूंढ रहे थे, लेकिन गठबंधन में कोई भी तैयार नहीं हुआ। अंत में वह भाजपा के ही एक साथी को अपने दल में ले जाकर उन्हें उम्मीदवार बनाया है।सरदार पटेल को भाजपा ने दिया सम्मान
मनीष जायसवाल ने यहां तक कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके समाज के लोगों ने ही सम्मान नहीं दिया। उसी समाज से इंडिया गठबंधन ने जयप्रकाश भाई पटेल को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन उनका समाज यह जान रहा है कि नर्मदा नदी पर विशाल प्रतिमा बनाकर भाजपा ने पूरे विश्व में सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम रोशन किया। वह पूरा समाज आज मोदी जी को ही वोट करने वाला है। लोकसभा चुनाव में जाति और धर्म कोई फैक्टर नहीं रहेगा। सबका साथ और सबका विकास के मुद्दे पर ही जनता वोट करेगी।भ्रष्टाचारियों के घर हो रही जांच तो लग रहे अनर्गल आरोप
मनीष जायसवाल ने अपने दौरे में भ्रष्टाचारियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी यह आरोप लगा रहे हैं कि स्वतंत्र एजेंसी का दुरुपयोग देश में हो रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि जो भ्रष्टाचार में संलिप्त है ईडी उन्हीं के घर जा रही है। झारखंड में सत्येंद्र जैन ढाई वर्षो से जेल में है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पंकज मिश्रा, आईएएस अधिकारी पूजा सिंगल भी जेल में है। मोदी जी का नारा है “ना कहेंगे ना खाने देंगे और जो लोग खा चुके हैं उनके हलक में हाथ डालकर निकाल लेंगे।”भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत
एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने रामगढ़ जिला अंतर्गत करीब 35 गांवों का दौरा किया। शुरूआत बोंगाबार ग्राम से हुआ और समापन दिगवार में जनसंवाद के साथ किया। इस दौरान बोंगाबार नीमटोला, मंडाटांड़, बगाहदोहर, करमाली टोला, जोगियागढ़ा, अंबाटांड़, सांडी शिव नगर, मनमोहन नगर, धनहरा चौक, रामानगर चौक, नई सराय चौक, बिनझार, फुलसराय, मनुवा, हेसला, अरगड़ा बेंगा चौक, सुभाष नगर, चौहान मुहल्ला, अरगडा बाजार, रोलर चौक, सिरका दुर्गा मंडप चौक, हेठ बीघा सहित अन्य जगहों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now