Hazaribagh: जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा बरकट्ठा रोड में गुरुवार सुबह अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस बहाली के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रही छह युवतियों को रौंद दिया। घटना में सभी युवतियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सभी का इलाज हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घायल होने वाली युवतियों में नंदनी कुमारी, मानसी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी पूजा कुमारी, और रिया कुमारी शामिल हैं। बताया गया कि सभी युवतियां पुलिस बहाली की तैयारी कर रही थीं। सभी सुबह दौड़ की प्रैक्टिस करने निकलीं थीं। तभी अवैध बालू लदा एक वाहन तेजी से जा रहा था। उसी गाड़ी ने सभी 6 लड़कियां को अपनी चपेट में ले लिया है।
घटना के बाद काफी देर तक लड़कियां सड़क पर ही पड़ी रहीं। काफी देर बाद गांव की एक गाड़ी वहां से गुजर रही थी तो उसकी नजर सभी लड़कियों पर पड़ी। उसने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी गयी। सभी युवतियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
बाबूलाल मरांडी हजारीबाग में हुए सड़क हादसे को लेकर सोरेन सरकार पर जमकर बरसे
झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हजारीबाग में हुए सड़क हादसे को लेकर सोरेन सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अवैध बालू लदे ट्रक से हजारीबाग में छह बेटियां कुचल दी गईं, लेकिन ये कहेंगे झुकेगा नहीं। तुपुदाना में बीते दिनों बस की टक्कर हो गई, एक पत्रकार की पत्नी और बेटी की जान चली गई, ये कहेंगे झुकेगा नहीं।
गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि गौ तस्करों ने आदिवासी परिवार की दरोगा बिटिया को कुचल कर मार दिया। ये कहेंगे झुकेगा नहीं। आज बालू तस्करी से उगाही के लाखों रुपये तुपुदाना की घूसखोरी में जेल गई चार्जशीटेड थाना प्रभारी मीरा सिंह के एजेन्ट के यहां से मिलने की खबर आ रही है। ये साबित है कि अवैध धंधों का पैसा एजेन्टों के जरिए थानेदारों और बड़े अफसरों के जरिए सत्ताधारी नेताओं तक पहुंच रहा, लेकिन ये कहेंगे झुकेगा नहीं। आप झुकिए नहीं, भ्रष्ट होकर पैसों के बल पर सीना तान खड़े रहिए, लेकिन हत्यारे मत बनिए।
मरांडी ने कहा कि आज बेटियों को कुचल दिया गया, जो पुलिस में बहाल होना चाहती थीं। रोजगार आप दे नहीं पाते, आपकी अवैध बालू, कोयला लदी गाड़ियां उन्हें कुचल रहीं। इससे शर्मनाक और चुल्लू भर पानी में डूब मरने वाली बात और क्या हो सकती है?