11.53 लाख नकदी सहित अन्य सामान बरामद
Ranchi: सदर थाना पुलिस ने दीपाटोली के न्यू बांधगाड़ी स्थित एक घर में छापेमारी कर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में प्रिंस कुमार, रोहित रजक, सुरेश कुमार हांसदा, विक्की कुमार, काजल अड्डी, सौरभ कुमार गुप्ता और सुमन भाटिया उर्फ राहुल शामिल हैं।
इनके पास से 11 लाख 53 हजार 500 रुपये, दो लैपटॉप, एक बाइक, एयरटेल और जिओ के 28 सिम कार्ड, विभिन्न बैंक के 13 एटीएम, 18 फिमो पेमेंट बैंक का कॉम्बो वेलकम कीट, 12 चेकबुक और एटीएम पांच, 12 मोबाईल, वाई फाई राउटर एक, नोटबुक और डायरी सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर बांधगाडी, दीपाटोली स्थित उमाशंकर सिंह के घर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में सात व्यक्ति को लैपटॉप, फर्जी एटीएम कार्ड और मोबाइल सीम कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर ठगी करते पाया।
इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर उस स्थान से करीब 100 मीटर आगे रविन्द्र सिन्हा के फ्लैट में छापेमारी करने पर बड़ी संख्या में मोबाइल सीम, एटीएम, पासबुक और अन्य संदेहास्पद सामान के साथ-साथ रुपये बरामद किया गया। छापेमारी टीम में सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत,दीपक राणा, सत्येन्द्र सिंह, संदीप कुमार, प्रभाषु कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।