Ranchi: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने वार रूम के लिए चेयरमैन और संयोजकों की घोषणा की गई। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि झारखंड प्रदेश वार रूम के लिए मानस सिन्हा को चेयरमैन नेली नाथन एवं अमृत सिंह को को-चेयरमैन एवं दीपक ओझा,अजय सिंह,पूर्णिमा सिंह,अजय जैन,जफर इमाम, राजीव नारायण प्रसाद, पिया बर्मन, गुलजार अहमद को सदस्य बनाया गया है । इसके अतिरिक्त मदन मोहन शर्मा एवं सूर्यकांत शुक्ला को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के साथ को-ऑर्डिनेशन करने के लिए सह संयोजक बनाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने वार रूम के चेयरमैन,सह-चेयरमैन सदस्यों संयोजकों के साथ बैठक कर निर्देश देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण ही नहीं बल्कि जीने और मरने का विषय है।लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के साथ-साथ वार रूम की भूमिका भी सूचनाओं के आदान-प्रदान संगठन के दिशा निर्देशों का पालन कराने में, चुनाव के दौरान संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद कायम रखने में मे अहम कड़ी होती है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की सभी गतिविधियों पर नजर रखते हुए हमारे ऊपर किए जाने वाले हर आक्षेप और आरोपों का जवाब देने के लिए एक सुदृढ़ और कारगर रणनीति बनाकर उसे पर अमल करने की पूरी जवाब दे ही वार रूम के सदस्य और संयोजकों की होगी ताकि हम चुनाव के दौरान जनता के बीच विपक्ष द्वारा अनावश्यक रूप से फैलाये जाने वाले भ्रम का मुकाबला पूरी तरह से कर सके और जनता को झूठी अफवाहों से दूर रखा जा सके।
बैठक के पश्चात ठाकुर ने जिला अध्यक्षों के साथ हुई जूम मीटिंग के दौरान जिला अध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर बनाए गए वार रूम के चेयरमैन, सह-चेयरमैन, सदस्यों द्वारा मांगी गई किसी भी तरह की वांछित सूचना को तत्काल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसे प्राथमिकता सूची में रखा जाए ताकि संगठन एक धारदार तरीके से चुनाव लड़ सके। वार रूम का गठन न सिर्फ चुनाव के लिए रणनीति बनाने और उसे लागू करने के लिए किया गया है बल्कि गठबंधन के साथी दलों से आपसी समन्वय को भी लगातार बनाए रखने में भी वार रूम की अहम भूमिका होगी।