पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के हुए मतदान में बुधवार को शाम 6 बजे तक लगभग 53. 54 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है। फाइनल रिर्पोट देर रात तक आने की उम्मीद है। 71 विधानसभा सीटोें के लिए हुआ मतदान 2015 के विधानसभा चुनाव से 2 प्रतिशत कम जबकी 2010 के चुनाव से 3 प्रतिशत ज्यादा है। वोटिंग के दौरान कुछ जगहों पर हिंसक झड़प होने की भी जानकारी मिली है।
भोजपुर में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौली गांव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर 2 प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुए खूनी झड़प में 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं लखीसराय के बालगुदर और भोजपुर के तरारी में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। यहां लोग सड़क और स्कूल नहीं बनने से नाराज थे। वोटिंग के दौरान नीतीश सरकार के कृषि मंत्री व भाजपा नेता प्रेम कुमार साहू द्वारा कमल निशान के मास्क लगाकर वोटिंग करने पहुंचने को लेकर चुनाव आयोग ने गया के डीएम को उनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। राजद उम्मीदवार सरोज यादव पर आरा के बूथ संख्या 115 पर जानलेवा हमला की गई है।
वोटिंग के दौरान गया शहरी विधानसभा क्षेत्र के स्वराजपुरी रोड स्थित बूथ पर महिलाओं ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि कुछ लोगों द्वारा एक खास पार्टी को वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मतदान के दौरान नक्सल प्रभावित औरंगाबाद के बालूगंज में सीआरपीएफ के सर्च अभियान के दौरान दो आईईडी मिले। जिसे सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया चुनाव को लेकर आयोग द्वारा जारी किए गए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के प्रयोग की भी अधिकांश जगहों पर अवहेलना किए जाने की बात देखी गईl