जमुई।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जमुई में बुधवार को वोटिंग के दौरान सतगामा गांव में दबंगों ने महादलित टोले के सैकड़ों मतदाताओं को मतदान से रोक दिया। जानकारी के मुताबिक बरहट प्रखंड के पत्नेश्वर मंदिर स्थित महादलित टोले के लोग बूथ संख्या 170 पर मतदान करने पहुंचे थे। जहां दबंगों ने उन्हें मतदान करने से रोक दिया। दबंगों द्वारा महादलितों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने और उन्हें बुथ से भगा दिया गया। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को वहां के मतदाताओं ने बताया कि टोले के लगभग 500 लोगों को वोट देने से रोका गया है। उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव के दौरान गांव में ही बूथ बनाए जाने की मांग की है। दबंगों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर महादलित वर्ग के मतदाताओं ने हंगामा भी किया। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी टोले में पहुंचकर उन्हें मतदान करने के लिए आग्रह किया, लेकिन वे लोग दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।