पटना।
बिहार में लोजपा की सरकार बनने पर सात निश्चय योजना में धांधली और केंद्र की योजनाओं में घोटाला करने वाले छोटे अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे। किसी को भी नहीं छोड़ेंगे सभी दोषियों को जेल भेजेंगे। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को जगदीशपुर और डुमराव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने भाजपा समर्थकों से अपील की कि वे नीतीश मुक्त सरकार के लिए वोट करें। उन्होंने विश्वास जताया कि चुनाव बाद भाजपा के नेतृत्व में बिहार में लोजपा और भाजपा की सरकार बनेगी।
चिराग ने कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल हो गई है। हर जगह नकली और अवैध शराब बेची जा रही है। इधर चिराग ने ट्वीट कर लोगों से जिस जगह पर लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं वहां बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए पार्टी के प्रत्याशी को वोट दें। और अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी को वोट दें।
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में लोजपा और भाजपा की सरकार बनने पर सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर का आधारशिला रखेंगे। यह मंदिर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से भी भव्य होगा। इसके पीछे मेरी आस्था पहले से रही है। मंदिर बनने से इलाके का विकास होगा और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा होगा पूरे स्टाफ