पटना।
रालोसपा ने राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बिहार में 5 नए स्कूल खोलने की घोषणा की है। पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए 25 वादों का वचन पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में किए गए वादों में पटना का नाम बदलकर पाटलिपुत्र करने, बिहार में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय खोले जाने, मनरेगा की तर्ज पर स्वामी सहजानंद सरस्वती योजना बनाने, छोटे उद्योगों की स्थापना, निवेशकों को आकर्षित करने के लिए योजना बनाने, इन्वेस्टमेंट के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाने, किसानों के लिए विशेष योजना चलाने, सब्सिडी पर बिजली देने, हर जिले में कोल्ड स्टोरेज बनाने के अलावा बिहार के उद्योगों से ही सरकार के सामान खरीदने, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने का वादा किया गया है।
मौके पर पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। इसे लेकर पार्टी की ओर से वर्तमान व्यवस्था में कई बदलाव लाई जाएगी। ताकि अमीर, गरीब, दलित, और अति पिछड़ा सभी के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में सुधार होगा तो गरीब का सपना डॉक्टर और इंजीनियर बनने का पूरा होगा।