Giridih: पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, चार एटीएम, एक पासबुक, एक चेकबुक और दो बाइक समेत कई अन्य समान जब्त किया है।
एसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी संदीप सुमन और एसआई गौरव कुमार ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना इलाके के दशरथ मंडल, डुमरी थाना के जीतकुंडी के जितेंद्र मंडल और उसका भाई रिंकू, इसी गांव का अजय मंडल, मुफ्फसिल थाना इलाके के सुनील मंडल, धनवार थाना के सचिन विश्वकर्मा एवं संतोष राणा, बगोदर थाना इलाके का हीरा यादव, अहिल्यापुर थाना इलाके के संतोष मंडल और बेंगाबाद के सिकंदर मंडल शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के एक आईएएस अधिकारी को संतोष मंडल और हीरा यादव ने उनके बैंक खाते से 60 हजार की ठगी किया। इसके बाद आईएएस अधिकारी ने बंगाल में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद बंगाल पुलिस ने गिरिडीह के साइबर पुलिस से संपर्क किया। इन दोनों अपराधियों को दबोचा गया। इनकी निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से आठ अन्य अपराधियों को दबोचा गया।हीं बताया गया कि सीआईडी की तरफ से लांच किए गए प्रतिबिंब एप साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में बहुत ही अहम भूमिका निभा रही है और इस प्रकार गिरिडीह जिले में साइबर अपराध के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।