नई दिल्ली।

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार आने के पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्विटर के जरिए भाजपा पर हमला बोला। हालांकि उनकी शायरी भाजपा पर हमला बोलने का जरिया भर ही है। ट्विटर के जरिए राहुल गांधी ने केंद्र एवं बिहार की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कोरोना, बेरोजगारी और झूठे आंकड़े को लेकर हमला बोला। राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में अदम गोंडवी की पंक्तियों को ट्वीट कर शेयर किया। उन्होंने लिखा तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर आकड़े झूठे हैं यह दावा किताबी है।
राहुल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना हो या बेरोजगारी झूठे आंकड़े से पूरा देश परेशान है। उन्होंने कहा कि वह आज बिहार में रहेंगे और सरकार के झूठ और कुशासन से पर्दा हटाने का काम करेंगे। ज्ञात है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया।