20 कॉलेजों के विद्यार्थी हुए शामिल
Giridih: आदर्श कॉलेज राजधनवार में गुरुवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय की तीन दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत रंग यात्रा से हुई। रंग यात्रा को आदर्श कॉलेज के प्रिंसिपल बिमल कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।तीन दिवसीय युवा महोत्सव में मेजबान टीम आदर्श कॉलेज धनवार सहित विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के 20 से अधिक कॉलेज के स्टूडेंट शामिल थे। रंग यात्रा में कई कॉलेजों के स्टूडेंट्स झारखंड की संथाली संस्कृति से जुड़े कलाकृतियों के साथ शामिल हुए। धनवार के पुनीत राय स्टेडियम से निकली रंग यात्रा ने पूरे धनवार बाजार का भ्रमण किया।
मेजबान टीम आदर्श कॉलेज धनवार के स्टूडेंट्स ने झारखंड की कृषि संस्कृति करम और अखरा से जुड़ा कलाकृतियों के साथ रंग में शामिल हुए। कोडरमा के ग्रीजली कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भगवान बिरसा मुंडा से जुड़े कलाकृति के साथ निकले। इसी तरह बगोदर के घाघरा कॉलेज, चतरा मॉडल कॉलेज, साइंस सेंटर बगोदर सहित कई अन्य कॉलेज के स्टूडेंट्स रंग यात्रा में शामिल रहे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now