Dhanbad: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या कांड मामले में जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि जेल के भीतर ही उसे करीब पांच – सात गोलियां मारी गई है। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल धनबाद के उपायुक्त, एसएसपी सहित तमाम आलाधिकारी धनबाद जेल में पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शूटर अमन सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या कांड मामले में धनबाद जेल में बंद था। इसके अलावा धनबाद के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ हत्या और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज है।जानकारी के अनुसार, अमन सिंह के सिर में दो गोली मारी गई है। जिससे मौके पर ही अमन सिंह की मौत हो गई है। घटना के बाद धनबाद मंडल कारा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया ।
पूरे मंडल कारा में इमर्जेंसी बेल बजने लगी, सूचना मिलते ही डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार मंडल कारा पहुंचे हैं।उनके साथ एसडीएम उदय रजक, सीटी एसपी, डीएसपी समेत दर्जनों अधिकारी पहुंचे हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पूरे जेल को पुलिस छावनी बना दिया गया है। सैकड़ों पुलिस जवानों को जेल में तैनात किया गया है।हत्या किसने की,जेल में हथियार कहां से आया इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
जेल में बंद रहने के दौरान अमन सिंह ने गत वर्ष कोर्ट में पेशी के लिए लाए जाते समय अपनी जान पर खतरा बताते हुए हर्ष सिंह, पूर्व मंत्री बच्चा सिंह और एक बड़े अधिकारी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।