बिहार की बेटी मैथली ठाकुर ने खुब बटोरी ताली
लेजर शो में ज्ञान-विज्ञान के साथ बुद्ध के जीवनी को जाने दर्शक
Motihari: केसरिया महोत्सव में लोक गायिकी में परचम लहरा रही मैथली ठाकुर ने जबरदस्त समां बांधा। सुश्री ठाकुर ने अपने गायन से महोत्सव में बैठे दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। रामजी से पूछे जनक पूर के नारी …., तूम तो ठहर परदेशी …, जैसे गीतों की प्रस्तुति पर तालियो की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। वही निक लागे हो बड़ा निक लागे … , छाप तिलक सब …., दमादम मस्त कलंदर … के गायन ने भी श्रोताओं को ओत – प्रोत कर दिया। श्रोता मोबाइल का टर्च जला कर मैथिली ठाकुर जबरदस्त अभिवादन किया।वही महोत्सव में लेजर शो की भी लोगो ने बड़ी प्रशंसा की। दर्शकों ने बताया कि इस लेजर शो के माध्यम से ज्ञान – विज्ञान की जानकारी मिली।इसमें महात्मा बुद्ध के जीवन काल की व्यथा दिखाई गई जो काफी सराहनीय है।इस
अवसर पर सुर संग्राम में मूंबई राउंड तक की सफर तय करने वाले बिहार आईडॉल की प्रथम विनर अनुप्रिया का गायन भी खूब वाहवाही बटोरी। गायक गिरीश श्रीवास्तव की ऐसी लागी लगन मीरा … की प्रस्तुति अनूप जलोटा का याद दिला गया। गजल गायकी का बेहतरीन फ़लसफ़ा हम तेरे शहर में आये है …. में दिखा।इसके अलावे कई अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें प्रिया प्रकाश के नृत्य ,नीतू कुमारी नूतन की सुरीली आवाज में गायन की प्रस्तुति महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर कुन्दन वत्स, प्रवीण श्रीवास्तव,रुपेश पाठक धनंजय सिंह, झून्ना तिवारी,प्रशांत तिवारी की गायकी भी खूब सराही गई। मौके पर स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा , चकिया एसडीएम शंभू शरण पांडेय, एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर गौरी कुमारी, सीओ सह एडीएम प्रवीण कुमार सिन्हा, बीडीओ मनीष कुमार सिंह, कल्याणपुर सीओ विजय कुमार राय,जदयू नेता श्रीकांत सिंह, समाजसेवी आशीष कुमार, विशूराज सिंह, पिन्टू कुमार उपस्थित रहे। इस बीच नगर अध्यक्ष किरण देवी ने अतिथियों को सॉल ओढ़ा कर सम्मान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now