Palamu: सनातन की रक्षा के लिए सभी हिंदू एक हों। जाति के बंधन को तोड़ दें। सनातन की रक्षा आज नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ी धिक्कारेगी। यह बातें श्रीमद् भागवत पुराण के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कही। वे मंगलवार को डालटनगंज के हाउसिंग कॉलोनी गोशाला प्रांगण में परशुराम युवा वाहिनी के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सातवें व अंतिम दिन श्रद्धालुओं को कथा सुना रहे थे।
देवकीनंदन ठाकुर ने पंडाल में नवीं व दसवीं वर्ग के अंग्रेजी मीडियम स्कूल के बच्चों से गणित के सरल सवाल पूछे। नहीं बताए जाने पर देवकीनंदन ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल की लताड़ लगाई। साथ ही कहा कि परीक्षा में आने वाले प्रश्न को केवल रटाने वाले स्कूल के लिए यह धिक्कार है। ऐसे अंग्रेजी मीडियम स्कूल में अपने संतानों को पढ़ाने वाले माता-पिता भी धिक्कार के पात्र हैं।
श्रीमद् भागवत कथा की चर्चा करते हुए देवकीनंदन ने कहा कि पराई स्त्री के साथ घूमने वाले पुरुष नर्क को प्राप्त होते हैं। इसलिए चरित्रहीन नहीं, चरित्रवान बनें। साथ ही कहा कि सभी श्रोता कथा में कही बातें अपने जीवन में उतारेंगे। साथ ही सनातन के विकास के लिए ऐसे मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम का संचालन आशीष भारद्वाज ने किया।
देवकीनंदन ने निकाली सनातन यात्रा
श्रीमद् भागवत कथा समाप्ति के पश्चात देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन यात्रा निकाली। सनातन यात्रा एक खुले कार में देवकीनंदन सवार हुए व यज्ञ परिसर का भ्रमण किया। सनातन यात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। साथ ही सनातन को बचाने के लिए ओजपूर्ण नारे लगाए। इसके पूर्व देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि काशी लिया। रामजन्म भूमि लिया। मथुरा में कृष्ण मंदिर निर्माण व जामा मस्जिद की सीढ़िया में दबे कृष्ण की विग्रह को निकालकर मंदिर में स्थापित करने के लिए उनका साथ दें। कथा व सनातन यात्रा समाप्ति के पश्चात देवकीनंदन ठाकुर ने अपने हाथों से यज्ञ समिति के संरक्षक अर्जुन पांडेय व धर्मपत्नी उषा पांडेय को भंडारे का प्रसाद खिलाकर भंडारे की शुरुआत कराई। इसके पश्चात देर रात्रि तक भंडारा चला। इसमें लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।