ओवरहेड तार में लगा लोह का रड टूटकर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की बोगी में बैठे यात्री के पेट में घुसा , मौत
Koderma : धनबाद -गया रेल खंड के परसाबाद स्टेशन पर शनिवार की दोपहर ओवरहेड तार के टुटने से इसकी चपेट में आकर एक मजदूर सहित एक यात्री की मौत हो गई। जबकि एक अन्य यात्री आंशिक रुप से घायल हो गया। घटना दोपहर 12 बजे की बतायी गई है। मृतकों में मजदूर मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल छवी शेख (26) और यात्री गया बिहार निवासी संजय मांझी (24) शामिल है। घटना के बाद अप एवं डाउन लाईन पर ट्रेनों का परिचालन करीब 6 घंटे तक बाधित हो गया।
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के आने को लेकर दोपहर 11.58 बजे परसाबाद स्टेशन का होम सिंग्नल लोअर था। ट्रेन के लोको पायलट ने परसाबाद होम सिग्नल 12:00:45 बजे पार किया पर ओएचई में कंपन देखा और पेंटो लोअर कमांड और आपातकालीन ब्रेक लगाए। 12:00:47 बजे टीआरडी ट्रिप हो गई। लेकिन ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी । जिसके कारण 1201 बजे किमी 367/25 पर पीएसबी स्टार्टर सिग्नल पार करने के बाद ट्रेन रुक गई।
घटना में ट्रेन का पेंट्रो ओएचई वायर में फंसकर टूट गया और ओएचई तार टूटकर ट्रेन पर गिरते हुए वहां काम कर रहे एक मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ओवरहेड तार में लगा लाेहे का रड ट्रेन के जेनरल डिब्बे में घुस गया। जिससे ट्रेन में सवार एक यात्री बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद रेन प्रशासन की मदद से घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकीर मौत हो गई। घटना में एक अन्य यात्री के भी आंशिक रुप घायल होने की सूचना है। जिसका स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के बाद पूरे ट्रेन में भगदड़ मच गई।
मृतक मजदूर रेलवे स्टेशन के समीप नीचे फाउंडेशन का काम कर रहा था। तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक यात्री संजय मांझी जनरल बोगी में आंध्र प्रदेश से काम कर लौट रहा था। वह सीट के ऊपर में बैठा था। बाहर से एक रॉड बोगी को फाड़ कर उक्त युवक के पेट में घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी।घटनी की सूचना के बाद हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल सहित डीआरएम कमल किशोर सिन्हा सहित रेलवे के वरीय पदाधिकारियों ने घटनास्थलन का दौरा किया। वहीं रेलवे की ओर से घटना के जांच के आदेश दिए गए है।