Nawada: थानाक्षेत्र के जमूनदाहा में रेलवे टनल निर्माण कर रही निर्माण कंपनी के साइड पर मशीन से एक करोड़ रुपया मूल्य के मशीनरी सामान की चोरी के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने घटना के किंग पिन रजौली थाना क्षेत्र के वरवा गांव निवासी चांदो यादव के पुत्र कौशल कुमार को गिरफ्तार किया है।
इस बाबत एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि जमुनदाहा रेल लाइन जो भारत सरकार का ईस्टर्न रेलवे का प्रोजेक्ट है। जिसके अंतर्गत जमुदाहा के पास रेलवे का टनल बनाने का कार्य चल रहा था। इसी कार्य हेतु एक मशीन को टनल निर्माण में लगाया गया था। जिसमें 20 अक्टूबर की रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा दो मशीनरी की चोरी कर लिया गया था। जिसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रूपया आंका गया था।
इस मामले में एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में थानाध्यक्ष पवन कुमार, सरोज अख्तर, अविनाश कुमार और गौतम कुमार को शामिल किया गया था ।इसमें तकनीकी सेल के भी अधिकारी शामिल हुए थे। इस मामले में पूर्व में ही बंगाल और महाराष्ट्र से चार चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान भी बरामद किया गया था। इस चोरी में शामिल एक और शातिर चोर अभी फरार चल रहा है उसकी भी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसटीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर इस घटना के किंग पी को आखिरकार गिरफ्तार ही कर लिया।