Koderma: जमीन विवाद में तिलैया डैम ओपी अंतर्गत कांटी से नाना और नाती का अपहरण किए जाने के मामले का उद्भेदन करते हुए दोनों को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में दो महिला चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में चंदन कुमार ( 20 ) पोदमी देवी ( 43 ), करिश्मा देवी ( 20) और नीना देवी (50 ) को गिरफ्तार किया गया है। जो आपस में रिश्तेदार हैं। जानकारी अनुसार अपहरण के बाद अपहर्ता दोनों को बरकट्ठा के जंगल में रखा था। पुलिस के दबाब में अपहर्ता दोनों को छोड़कर भाग गए ।
एसपी अनुदीप सिंह ने बुधवार देर शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि घटना को लेकर मितलाल महतो की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया था। आवेदन में भिखारी महतो (50) , कांटी, तिलैया डैम एवं इनके परिवार के सदस्यों व अन्य अज्ञात लोगों पर अपने पिता रामविलास महतो एवं भांजा नितिश कुमार का अपहरण का आरोप लगाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद कांड के उद्भेदन को लेकर माईका अंचल निरीक्षक निरंजन उरांव, डैम प्रभारी अमृता खलखो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में सूचना संकलन के आधार पर छापेमारी करते हुए अपहृत रामविलास महतो एवं नितिश कुमार को बरकट्ठा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है । वहीं कांड में संलिप्त 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त चार पहिया सवारी वाहन एवं मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। साथ ही अपहृत नितिश कुमार का मोबाईल अभियुक्त के सवारी वाहन से बरामद किया गया। एसपी अनुदीप सिंह ने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर इस घटना का मुख्य कारण पूर्व का सम्पत्ति विवाद बताया गया। उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शेष की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी।
जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह आरोपियों ने दोनों का मारपीट करते हुए अपहरण कर लिया था। जिसके बाद से पुलिस दोनों की बरामदगी में जूटी थी। इस क्रम में गुड़ियो बिजया से सवारी वाहन को जब्त किया गया था। वहीं चंदन कुमार को गिरफ्तार किया था। जबकि पकड़ी गई महिलाओं को घर से गिरफ्तार किया गया था।