ससुराल से पत्नी व बच्चों को लेकर गिरिडीह लौट रहा था
Deoghar: । इस वक्त की बड़ी खबर देव घर से आ रही है। जहां जिले के सारठ थाना क्षेत्र के अजय बराज के सिकटिया डैम में एक अनियंत्रित बोलेरो के गिर जाने से उसपर सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक गिरिडीह के देवरी थाना इलाके के बांसडीह गांव निवासी राजदेव राय के परिवार के सदस्य हैं। मृतकों में छोटा बेटा मुकेश राय (27), बहू लवली देवी (22), दो साल की मासूम जीवा कुमारी और चार माह के नवजात के साथ मुकेश राय के रिश्तेदार रोशन चौधरी भी शामिल हैं।
बताया जाता है कि विजयदशमी के दिन शुभ मुर्हत बनने के कारण अपने 3 माह के छोटे लड़का का शुभ मुहर्र्त बना था। जिसे लाने के लिए अहले सबेरे मुकेश राय बोलेरो से पत्नी लवली देवी, साला रोशन चौधरी व बच्चों संग ससुराल देवघर के चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव से देवरी स्थित बांसडीह गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में जब बोलेरो गाड़ी देवघर के सिकटिया के अजय बराज के समीप पहुंची, अचानक बोलरो के संतुलन बिगड़ जाने के कारण गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए बराज में समा गयी। गाड़ी में सवार सभी लोगों की डूबने से मौत हो गई।बोलेरो बराज के कैनाल में गिर गया।जिससे मोके पर सभी पांचों का मौत हो गया।वहीं चालक भागने में सफल रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और आनन-फानन में सभी को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक सभी को मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सारठ थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद सारठ थाना की पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।