Giridih: निमियाघाट थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर डीजल की कटिंग करने वाले अपराधियों ने एक ट्रक चालक की पिटाई की और फिर गो/ली मार दी। बाद में इलाज के दौरान ड्राइवर की धनबाद में मौत हो गई। मृतक की पहचान सत्यनारायण प्रजापति राजस्थान के भीलवाड़ा जिला अंतर्गत शाहपुर निवासी के रुप में की गई है। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि डीजल की कटिंग करने वाले अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे।
बताया जाता है कि ट्रक (आरजे 09जीबी 1106) आयरन ब्लेड लोड कर दुर्गापुर से ग्वालियर जा रहा था। निमियाघाट-डुमरी बॉर्डर पर गुरुवार रात करीब एक बजे ट्रक खराब हो गया, जिस कारण से गाड़ी रोड किनारे खड़ी कर दी गई। इस बीच रात लगभग 2:30 बजे एक चार पहिया वाहन ट्रक के आगे खड़ा हो गया। उसपर सवार अपराधी नीचे उतरे और ट्रक की टंकी से डीजल की चोरी करने लगे। इस बीच ड्राइवर जग गया और अपराधियों से कहासुनी होने लगी। इस बीच अपराधियों ने लोहे के रॉड से चालक पर वार कर दिया। इसपर भी चालक विरोध करने लगा तो अपराधियों ने उसकी जांघ में गो/ली मार दी।
इस बीच गश्त पर निकले निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार को पूरी घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और इस मामले से एसपी दीपक कुमार शर्मा और एसडीपीओ सुमित कुमार को भी अवगत कराया। इसके बाद घायल चालक को डुमरी रेफरल अस्पताल लाया, जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया, जहां चालक ने दम तोड़ दिया। घटना की पूरी जानकारी वाहन के खलासी सुरेश धाकड़ (जिला भीलवाड़ा, राजस्थान) ने पुलिस को दी है।