Giridih: झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार में मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांटे के मुकाबले में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 17156 वोटों से हराया। पांच सितंबर को हुए मतदान के बाद शुक्रवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में हुई मतगणना में बेबी देवी को 1,00,231 जबकि यशोदा देवी को 83,075 मत प्राप्त हुए। एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी को महज 3,417 हजार वोट मिले। वे तीसरे स्थान पर रहे।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेबी देवी से बात कर उन्हें जीत की बधाई दी है।
आज सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा की उपस्थिति में मतगणना कार्य शुरू हुआ। पहले राउंड से लेकर अंतिम राउंड तक झामुमो और आजसू प्रत्याशी के बीच वोटों की गिनती में उठापटक का रोमांचक मुकाबला चलता रहा। 15वें राउंड तक आजसू आगे रही लेकिन 16 वें राउंड से झामुमो प्रत्याशी की बढ़त अंतिम राउंड में 17 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत में बदल गई।