पटना।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को 4 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बक्सर जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कुमार ने सबसे पहले भाजपा नेता व एनडीए उम्मीदवार परशुराम चतुर्वेदी के पक्ष में चौसा में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने डुमराव, तरारी और जगदीशपुर में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर चाहते है की बिहार में फिर से अपहरण, सामूहिक नरसंहार का दौर लौटे तो राजद को वोट कीजिए। यह फैसला आपके हाथों में है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग दोबारा अगर बिहार की सत्ता में आते हैं तो अपहरण उद्योग का राज लौट आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पूरी सेवा भावना के साथ गरीब तबको के उत्थान के लिए काम किया है। उनकी सरकार का लक्ष्य सभी को आगे बढ़ाने का रहा है। शिक्षा के विकास को लेकर हर जिले में पॉलिटेक्निक संस्थान, आईटीआई, एएनएम संस्थान बनाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो राज्य में मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं। राज्य में मिले 8 मेडिकल कॉलेजों में तीन बन चुका है। वहीं तीन पर जल्द काम शुरू होने वाला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के तरक्की को लेकर काफी काम किया है। जितनी महिलाओं की भर्ती की गई है उतनी किसी दूसरे राज्यों में नहीं किया गया है। इसके अलावा सरकार ने हर घर में बिजली, शौचालय व स्वच्छ जल पहुंचाने का कार्य किया है। मौके पर उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग बिना काम किए मेवा के फेर में लगे रहते हैं। मुख्यमंत्री ने जनता से एक बार फिर राज्य में एनडीए सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर आगे मौका मिला तो हर खेत में पानी पहुंचाना, गांव में सोलर स्ट्रीट लगवाना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी।