Latehar: पुलिस ने झारखंड लाल टाइगर उग्रवादी संगठन के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी बंदूक समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपितों में लातेहार के अम्बाझारन गांव निवासी चंदन कुमार यादव, टेमकी निवासी दीपेंद्र यादव और उमेश यादव, बालूमाथ लेजांग निवासी दिलीप यादव तथा बालू गांव निवासी गुड्डू उरांव शामिल हैं।
एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों गत 21 अगस्त की रात सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव में डीवीसी के कोलियरी में हमला कर सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की थी और कांटा घर में आग लगा दी थी। एसपी ने बताया कि आरोपितों ने झारखंड लाल टाइगर नाम का एक संगठन बनाया है, जिसके नाम पर दहशत कायम कर लेवी वसूलना इनका मकसद था।
लातेहार डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने कोलियरी में आगजनी की घटना को स्वीकार किया है। इनसे पुलिस को कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुई हैं। ये अन्य घटनाओं को भी अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की टीम में पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।