Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को तीसरा समन भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए नौ सितंबर को रांची क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। उनसे उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि रांची जमीन घोटाला में ईडी ने पहली बार समन जारी कर हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दिन भी वह ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे और एक कर्मचारी के जरिए एक पत्र भेजा था। इसके बाद ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेजकर 24 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था लेकिन मुख्यमंत्री ईडी के कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए थे।
मुख्यमंत्री आवास के एक कर्मचारी सूरज के जरिए एक पत्र ईडी के सहायक निदेशक को भेजा गया था। इस पत्र के साथ उन्होंने ईडी को जानकारी दी थी कि उन्होंने समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर किया है। सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने तक मुख्यमंत्री ने ईडी से पूछताछ नहीं करने की बात कही थी।