Giridih: डुमरी विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन की झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी और एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी ने अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। इंडिया की प्रत्याशी और प्रदेश की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के साथ नामांकन के दौरान झामुमो विधायक मथुरा महतो, कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जेएमएम विधायक सरफराज अहमद, माले विधायक बिनोद सिंह भी अनुमंडल कार्यालय पहुंचे।
पर्चा दाखिल करने के बाद बेबी देवी ने कहा कि उनका सपना अब उनका नहीं रहकर उनके पति से जुड़ा हुआ है। डुमरी को हर तरह से स्नेह देना ही उनके चुनाव जीतने का मकसद है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जो स्नेह और समर्थन डुमरी की जनता से उनके पति जगरनाथ महतो को मिला, वह उन्हें भी मिलेगा। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि डुमरी की एक एक जनता इस बार बेबी देवी के साथ है। उन्हें इस उप चुनाव में भारी मतों से विजय मिलेगी।
वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के नामांकन के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व सांसद डॉ रविन्द्र राय, विधायक रणधीर सिंह, विधायक नारायण दास, डुमरी के भाजपा नेता प्रदीप साहू पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि डुमरी विधानसभा सीट पर उप चुनाव में मतदान पांच सितंबर को है। आठ को मतगणना होगी। डुमरी प्रखंड की 37 पंचायत और बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड की 24 पंचायत व चंद्रपुरा प्रखंड की नौ पंचायतों में 373 बूथ बनाये गये हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 हैं।