भूस्खलन के कारण बरकाकाना-टाटीसिलवे रूट पर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को अगले आदेश तक रोक दिया गया है
Ranchi: । पटना और रांची के बीच चलने वाली 22349 और 22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का शुक्रवार से रूट बदल गया है। अब यह ट्रेन बरकाकाना से मुरी के रास्ते चलेगी और रांची तक जाएगी। फिर इसी रास्ते से होते हुए गया और फिर वहां से पटना आएगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से आधिकारिक घोषणा की गई है।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के बदले हुए रूट से चलने की यह व्यवस्था अगले आदेश तक बनी रहेगी। उद्घाटन से लेकर अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस को बरकाकाना से टाटी सिलवे होते हुए रांची तक चलाया जा रहा था। वापसी भी इसी रूट से हो रही थी। पिछले कुछ दिनों से झारखंड में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसका असर पहाड़ी इलाके में पड़ा। हेहल और सांकी स्टेशन के बीच भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया। पहाड़ टूट कर पत्थर रेलवे ट्रैक पर गिर गया था।
आशंका यह जताई गई है कि लगातार हो रही भारी बारिश का असर आगे भी देखन को मिल सकता है। पहाड़ों से भूस्खलन आगे भी हो सकता है। पत्थर के साथ मिट्टी भी लूज होकर रेलवे ट्रैक पर गिर सकती है। ऐसे में पैसेंजर्स की सुरक्षा और सेफ्टी बेहद जरूरी है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए बरकाकाना-टाटीसिलवे रूट पर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। किसी भी प्रकार की पैसेंजर ट्रेन अभी नहीं चलेगी। सेफ्टी की वजह से ही वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट को बदला गया है। बुधवार को जब भूस्खलन हुआ था तब उसके बाद भी बदले हुए रूट से ही यह ट्रेन पटना और रांची के बीच चलाई गई थी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now