Khunti : मुरहू थाना क्षेत्र के सुरूंदा और मारंगटोली के बीच पुल निर्माण करा रही कंपनी द्वारा रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मंगलवार की देर रात पुल निर्माण कार्य में लगी जेसीबी और बाइक को क्षतिग्रसत कर दिया। अपराधियों ने जेसीबी के चालक और कार्यरत मजदूरों की हॉकी स्टीक से पिटाई भी की।
बताया जाता है कि उसी दौरान एक अपराधी थैले से कट्टा निकालकर उसमें गोली भरने लगा। यह देख चालक और मजदूर किसी तरह जान बचाकर भाग गए। बाद में मजदूरों ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दी और ठेकेदार ने घटना की सूचना एसपी अमन कुमार को दी। एसपी के निर्देश पर खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार और थाना प्रभारी चूड़ामणि टूडू और एएसआई दिंगबर पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।
एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है उन्होंने इस घटना में उग्रवादियों या नक्सलियों के हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया और कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि पूल निर्माण करा रहे ठेकेदार से एरिया कमांडर राड़़ुंग बोदरा उर्फ लंबू ने लेवी की मांग की थी। लेवी की रकम नहीं देने के कारण मंलवार की देर रात वहां दहशत फैलाने का प्रयास किया। एसडीपीओ ने कहा कि नक्सली हो पीएलएफआइ हो या कोई आपराधिक संगठन जल्द ही मामले का खुलासा होगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।