राघोपुर।
बिहार की जनता इस बार के चुनाव में नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकेगी। यह बातें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उन्हें अनुभवहीन बता रहे हैं। जबकि वह उनके ही मंत्रिमंडल में उप उप मुख्यमंत्री बने थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि उप उप मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने बिहार में 200 करोड़ करोड़ का सीआरएफ फंड 1000 करोड़ कराया। साथ ही कई हजार किमी एसएच सड़क को एनएच में तब्दील कराया। महात्मा गांधी सेतु पर काम शुरू कराने के अलावा महुआ में मेडिकल कॉलेज भी बनवाया। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के बाद ट्विटर के जरिए सरकार बनने पर राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों की सेवा नियमित की जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार आने पर बिहार में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह समान सेवाशर्त और समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगा।