Bokaro: थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल हिंदी मीडियम में 9वीं कक्षा के छात्र करन कुमार के साथ मंगलवार को शिक्षक ने कलाई में मौलीधागा बांधने के कारण मारपीट किया। साथ ही मौलीधागा को कैंची से काट दिया। इसके खिलाफ छात्र के परिवार वालों ने बुधवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय पहुंच कर हंगामा किया। साथ ही आरोपित शिक्षक अमित कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
विहिप के धनबाद जॉन विभाग मंत्री विनय कुमार ने कहा कि कार्मेल स्कूल प्रबंधन हिंदुओं की संस्कृति एवं सभ्यता के खिलाफ काम कर रही है। सिर्फ कलाई में मौलीधागा पहनने के कारण छात्र की पिटाई कर दी गई एवं जबरन मौलीधाग भी कैची से काट कर जमीन में फेंक दिया गया। बजरंग दल एवं विहिप के कार्यकर्ताओं की वार्ता विद्यालय की प्राचार्य जॉयस कुल्लू से साथ हुई।
प्राचार्य ने आरोपित शिक्षक से पूछताछ के लिए एक दिन का समय मांगा।बिनय कुमार ने कहा कि गुरुवार तक यदि विद्यालय प्रबंधन आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जागेगा। इस घटना की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य वरीय नेताओं व अधिकारियों को दे दी गई है। इस अवसर पर विहिप नेता दीपक वर्मा, सौरभ सिंह, सूरज कुमार ठाकुर, विकाश कुमार, सोमनाथ नायक सहित बीहीप व बजरंग दल के कई लोग उपस्थित थे।