Ramgarh: जिले की कुजू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार एक ट्रक में लदी 370 पेटी शराब की बोतलें जब्त की है। शराब की बोतलों को छुपाने के लिए ऊपर से रुई रख दिया गया था। यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ किशोर कुमार रजत ने दी।
एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार की रात वरीय अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक संख्या आरजे 52 जीए 4959 अवैध शराब लेकर रामगढ़ के रास्ते ओडिशा से पश्चिम बंगाल राज्य के सिल्लीगुड़ी ले जा रहा है। पुलिस ने वाहन को कुजू में पकड़ लिया। उस पर भारी मात्रा में शराब लदी थी। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने कई राज खोले, जिसपर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। इसमें शामिल कारोबारियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक पर करीब 10 लाख रुपये का अवैध शराब लदा है। पुलिस ने कुल 370 पेटी में रॉयल चैलेंजर और इंपीरियल ब्लू का कुल 11 हजार 280 बोतल जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम में मांडू इंसपेक्टर रवींद्र कुमार सिंह, कुजू ओपी प्रभारी विनय कुमार, सुजीत सिंह, तालेश्वर महतो सहित सदलबल शामिल थे।