कोडरमा।
अवैध शराब के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन चुके झारखंड- बिहार बॉर्डर के समीप मेघातरी से मंगलवार को पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब की भारी खेप बरामद की है। एसपी के निर्देश पर मंगलवार को की गई छापेमारी के दौरान मेघातरी स्थित एक पुराने हॉस्पिटल के समीप बल्लाल अंसारी के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की। इन शराबों को घर में जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया था। थाना प्रभारी द्वारिका राम के अनुसार बरामद किए गए शराब की गिनती की जा रही है। बरामद किए गए शराब में देसी शराब को बोरियों में भरकर जमीन के अंदर गाड़ दिया गया था। वही अंग्रेजी शराब कार्टून में रखे हुए थे। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। संभावना जताई जा रही है कि शराब को बिहार में तस्करी के लिए छुपा कर रखी गई थी। गौरतलब रहे कि इसके पूर्व 6 अक्टूबर को उपायुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन की ओर से मेघातरी में एक चाय दुकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। उल्लेखनीय है कि बिहार की सीमा पर स्थित मेघातरी इलाके से काफी दिनों से शराब की अवैध तस्करी का खेल संचालित हो रहा है। हालांकि इसकी रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान भी चलाया जाता रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अंदर शराब माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में नकली व अवैध शराब का निर्माण कर एवं बाहर से लाकर उसे वाहनों के जरिए बिहार में आपूर्ति की जाती रही है।