दुमका।
दुमका विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की ओर से प्रत्याशी बनाए गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 2 सेट में अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन के पूर्व प्रत्याशी बसंत सोरेन ने आदिवासी समुदाय के इष्ट देवता मरांग बुरु की पूजा अर्चना कर जीत की मन्नत मांगी। मौके पर केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह उपस्थित थे। इधर बसंत सोरेन के नामांकन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दुमका पहुंचे। दुमका पहुंचने के बाद हेमंत सोरेन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर गए। जहां कैबिनेट के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता के साथ मुलाकात कर चुनावी रणनीति तैयार किया।
नामांकन को लेकर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के मद्देनजर नामांकन के लिए समाहरणालय परिसर पहुंचे। गाइडलाइन के तहत उनके नामांकन के दौरान जुलूस, सभा सहित अन्य किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। बावजूद इसके मौके पर काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। गौरतलब रहे कि 2019 के विधानसभा चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सीट से जीत हासिल किया था। वही बाद में 2 जगहों से चुनाव जीतने को लेकर उन्होंने दुमका सीट से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद इस सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में पार्टी की ओर से उनके छोटे भाई बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया। उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की टक्कर भाजपा के उम्मीदवार लुईस मरांडी से होने की उम्मीद है। पिछले विधानसभा चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन ने ने भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी को 13000 मतों से शिकस्त दी थी। हालाकी इसके पूर्व के चुनाव में हेमंत सोरेन को 43 मतों से हार मिली थी।