Koderma: जयनगर पुलिस ने बांझेडीह फोरलेन के समीप एक मकान में चल रहे नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की समाग्री सहित झारखंड उत्पाद का नकली स्टीकर बरामद किया है। यहां से तैयार नकली शराब बिहार सहित आसपास के जिले में आपूर्ति की जाती थी। मकान से 50 शराब की खाली बोतल, 07 नकली शराब से भरी हुई बोतल, शराब के ब्रांड व उत्पाद विभाग के नकली स्टीकर, काफी मात्रा में नकली ढक्कन, 35 लीटर स्पिरिट एवं 6 मोबाइल बरामद किए गए है।
पकड़े गए आरोपियों में मकान मालिक पंकज कुमार यादव ( ग्राम डूमरडीहा थाना जयनगर), बिपिन कुमार (ग्राम कुमरहुवा थाना रजौली, जिला नवादा), पवन कुमार यादव (ग्राम चेचाई, थाना कोडरमा), पवन पासवान ( ग्राम चेचाई, थाना कोडरमा), संदीप यादव (ग्राम बदडीहा, थाना कोडरमा) और महेश यादव ( ग्राम बदडीहा, थाना कोडरमा) के नाम शामिल है। गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायालय के आदेशनुसार मंडल कारा कोडरमा में भेज दिया है।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया की शराब फैक्ट्री के संचालन को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मकान मालिक पंकज कुमार यादव और विपिन कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्य में दोनों के अलावा भोली यादव, पवन कुमार यादव, पवन कुमार पासवान, संदीप यादव, महेश यादव, रवि पंडित, सुभाष कुमार पंडित, मंटू कुमार भी शामिल हैं।
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया उपरोक्त लोगों के द्वारा बांझेडीह फोर लाइन पंकज कुमार यादव के नए मकान में बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब बनाया जा रहा था। अवैध रूप से स्प्रिट एवं केमिकल मिलाकर नकली शराब तैयार कर बोतल बंद कर उस पर नकली ब्रांड का लेबल तथा झारखंड उत्पाद का नकली स्टिकर लगाकर अवैध नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण एवं बिक्री करना संज्ञेय अपराध है।