Ranchi: रांची के रिम्स में पलामू की एक महिला के द्वारा गत दिनों एक साथ पांच बच्चे के जन्म दिये जाने के एक सप्ताह बाद ही आज सबेरे चार बच्चे की मौत की खबर है । जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सक के अनुसार कल एकाएक सभी बच्चे बिमार हो गये थे । सभी की चिकित्सा जारी थी ,आज सबेरे चार बच्चे ने दमतोड़ दिया। एक की चिकित्सा जारी है।
बच्चे की मौत कैसे हुई यह समीक्षा की जा रही । चार बच्चे की मौत पर लोग स्तब्ध है। जन्म के समय सभी बच्चे स्वस्थ्य बताये जा रहे थे ।बताया गया है कि महिला को शादी के बाद लम्बे समय तक एक भी बच्चे का जन्म न होने के कारण उन्होने रांची के एक आईभीसी में चिकित्सा कराई थी । लगभग आठ माह के बाद महिला को दर्द की शिकायत बनी तब उसे पलामू के चैनपुर से रिम्स रेफर किया गया था।
रिम्स मे प्रसूती विभाग में महिला ने समय से पुर्व पांच बच्चे को जन्म दिया । वजन कम होने के कारण और समय से पहले जन्म लेने पर सभी बच्चे को बिशेष देख रेख मे रखा गया था । 24 मई से सभी बच्चे डॉक्टर की देख रेख में थे।परन्तु इनमे चार ने दमतोड़ दी ।