पाकुड़।

एसपी मणिलाल मंडल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की सुबह दो बाइक पर बंगाल ले जाए जा रहे भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद किया। पुलिस ने दोनों बाइक से बोरे में रखें 390 पीस नीयोजेल विस्फोटक पदार्थ व 100 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया है।कार्रवाई के दौरान बाइक सवार एक आरोपी को पकड़ लिया गया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक छोड़कर भाग निकला। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोनिरुल शेख पश्चिम बंगाल के नलहाटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक मंडल ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक के माध्यम से 2 लोगों द्वारा अवैध विस्फोटक ले जाई जा रही है। इसके आलोक में उन्होंने लिट्टीपाड़ा के थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने को लेकर जांच का आदेश दिया था। इसी क्रम में रविवार की सुबह 4:00 बजे के लगभग रानीकोला के आगे एक पत्थर खदान के पास पुलिस ने दो बाइक सवारों को आता देख उसे रुकने का इशारा किया। इस दौरान एक बिना नंबर के बाइक पर सवार बाइक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। जबकि दूसरे बाइक सवार को पकड़ लिया गया ।उन्होंने बताया कि विस्फोटक बरामदगी मामले को लेकर हिरणपुर थाना में अभियुक्तों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।