Bettiah : जिला के लौरिया कोचिंग में मंगलवार को पढ़ने के लिए साइकिल से जा रही छात्राओं को अनियंत्रित बोलेरो ने पीछे से धक्का मार दिया। जिसमें आधा दर्जन लड़कियों सहित एक मजदूर घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज कराने के लिए लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राहगीरों के सहयोग से पुलिस ले गई। घटना मंगलवार की सुबह सवा पांच बजे एनएच 727 के बेतिया लौरिया मार्ग में हीरो बाइक एजेंसी के पास की है। सभी घायल छात्राए बस्वरिया पराऊ टोला की निवासी है।घायलों मे ममता कुमारी(14)जो वर्ग 9 की छात्रा है।अंजलि कुमारी(15),पूजा कुमारी(14),संध्या कुमारी(15),अंतिमा कुमारी(15) व छोटी कुमारी(15) है।
लौरिया के चिकित्सकों ने छात्राओं की स्थिति गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। जबकि एक छात्रा और एक मजदूर को मामूली चोट का उपचार करके उन्हें घर भेज दिया गया। इधर बोलेरो चालक की राहगीरों ने धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई है। चालक की भी जांच करायी जा रही है। कहीं यह शराब के नशे में तो गाड़ी नहीं चला रहा था। बोलरो चालक की पहचान बगहा जिला के चौतरवा थानाक्षेत्र के कोलहुआ चौतरवा जौआद मियां के रूप में हुई है, जो चालक के साथ साथ गाड़ी मालिक भी है।
घायल पूजा ने बताया की घर से सभी लड़कियां साईकिल से कोचिंग मे पढ़ने जा रही थी।जब हम लोग हीरो बाइक एजेंसी के सामने पहुँचे तभी बेतिया की ओर से आ रही बोलरो ने उन्हें पीछे से रौंदते हुए भागने लगा। जिसे कुछ ही दूरी पर आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। बोलेरो चालक अपने साइड से न जाकर गलत साइड में जाकर लड़कियो को पीछे से ठोकर मारते हुए भागने लगा। किसी का माथा फूटा था, तो किसी का हाथ पैर आदि में काफी चोट लगी थी।
जिन छात्राओं को विशेष चोट लगी है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि इसी गांव की निर्मला और नवका गांव का मजदूर बृजेश पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया। बोलेरो इनारबारवा से सुगौली थाना के भेड़िहरवा गांव में बारात ले कर गया था। वापस लौट रहा था।थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि बोलेरो सहित चालक को थाना में रखा गया है।