Ranchi: पिठौरिया थाना पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट और गाड़ी का फर्जी कागजात बनाकर वाहन का उपयोग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में वकील अंसारी, आजाद अंसारी और मो महताब आलम शामिल हैं। इनके पास से एक फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर कार्ड, 15 बिना चिप लगा कार्ड, दो इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का कार्ड, दो आधार कार्ड का पीवीएस कार्ड, दो अलग-अलग वाहन का आरसी कार्ड, वाहन का नम्बर प्लेट, दो मोबाइल फोन और एक हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक में फर्जी लिखा हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर भी बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कई लोग फर्जी नंबर प्लेट और गाड़ी का फर्जी कागजात बनाकर वाहन का उपयोग कर रहे है। सूचना के बाद एएसपी मुमल राजपुरोहित के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गाड़ी, फर्जी आरसी, फर्जी नंबर प्लेट सहित कई फर्जी कागजात बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि ये लोग ओएलएक्स व अन्य विज्ञापन बेवसाईटों से आम आदमी की ओर से बेचने-खरीदने के लिए डाली गयी जानकारी प्राप्त कर उसी गाड़ी का फर्जी कागजात बनाकर और नम्बर प्लेट लगाकर चोरी का वाहन चलाते थे ताकि किसी को शक ना हो। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।