Ranchi: झारखंड सरकार ने रांची के पूर्व उपायुक्त एवं समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन को तत्काल प्रभाव से उनके पद से निलम्बित कर दिया है। शनिवार को संध्या सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।निलंबन अवधि में सचिवालय मुख्यालय में उपस्थिति होगी तथा इस अवधि में जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा।
छवि रंजन को अनियमितता,भ्रष्टाचार सहित मनी लांड्रिंग में ईडी ने गिरफ्तार किया है।आज न्यायालय ने ईडी को छवि रंजन से पूछताछ के लिए छह दिन का रिमांड दिया है। ईडी सात से बारह मई तक गहन पूछताछ करेगी। झारखंड सरकार ने छवि रंजन को गिरफ्तारी के चौबीस घंटे के अंदर ही निलंबित कर दिया । सेना के भूमि घोटाला सहित मनी लांड्रिंग में ईडी जांच कर रही है।छवि रंजन फिलहाल बिरसा मुंडा जेल मे बन्द है।
गौरतलब हो कि गुरुवार को करीब 10 घंटे पूछताछ की बाद आईएएस छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार किया है। राॅंची में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने छवि रंजन को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद देर शाम छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया था।