Ranchi : सेना के कब्जे वाली भूमि और अन्य विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री में भ्रष्टाचार करने के आरोप में गिरफ्तार आईएएस छवि रंजन को ईडी ने शुक्रवार को रांची सिविल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से छवि रंजन को पांच दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की इजाजत मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ही छवि रंजन का ठिकाना होगा। कोर्ट में पेश करने से पहले आईएएस छवि रंजन का मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख रेख में किया गया। छवि रंजन का बीपी, सुगर, पल्स सभी सामान्य है। उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया है।
इन आरोपों में IAS छवि रंजन की गिरफ्तारी
ईडी की जांच में आईएएस छवि रंजन पर लगे आरोप सही पाए गए हैं। ईडी को उनके खिलाफ कई अहम साक्ष्य मिले, जिसके बाद यह कार्रवाई ईडी की तरफ से की गई है। छवि रंजन को जिन मामलों में गिरफ्तार किया गया है, उनमें उन्हें न सिर्फ सेना की जमीन बल्कि हेहल अंचल, चेशायर होम सहित अन्य जमीनों के फर्जीवाड़े में शामिल पाया गया है। इस मामले में पहले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद आईएएस छवि रंजन को गुरुवार की रात ईडी दफ्तर में ही बितानी पड़ी। जिसके बाद सुबह में उनका मेडिकल जांच कराया गया। पूजा सिंघल के बाद छवि रंजन दूसरे आई ए एस अधिकारी हैं जिनकी गिरफ्तारी की गई है।