Chatra: बिहार के सीमावर्ती हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा और जजलो गांव में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया कि एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। साथ ही भीम यादव, राकेश यादव, वृक्ष यादव और विकास कुमार के घर में संचालित अवैध नकली शराब फैक्टरी का भी टीम ने खुलासा किया है। छापेमारी में कारोबार में संलिप्त शराब कारोबारी व फैक्ट्री का संचालक भागने में सफल हो गए। पुलिस वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है
उन्होंने बताया कि छापेमारी में इंपीरियल ब्लू कंपनी का 750 एमएल का 40 बोतल, 375 एमएल का 15 बोतल अंग्रेजी नकली शराब, टंच कंपनी का 375 एमएल का 41 बोतल देशी शराब, मैकडॉवेल कंपनी का 375 एमएल का 1666 बोतल, 180 एमएल का 960 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के अलावा तस्करी में प्रयुक्त ऑटो सहित विभिन्न कंपनियों का खाली बोतल, स्टीकर और कार्क भी पुलिस ने जब्त किया है। छापेमारी टीम में नितेश्या कुमार दूबे, आशीष कुमार यादव, सुशील टूडू, निर्मल मरांडी, कलेक्टर सिंह, बृजकिशोर दूबे, जय प्रकाश तिवारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
छापामारी टीम द्वारा ग्राम जबड़ा बीचला टोला में छापामारी कर भीम यादव के घर के दरवाजे के पास से खड़ी टेम्पू से काफी मात्रा में इम्पेरियल ब्लू शराब बरामद किया गया। इसके बाद छापामारी दल द्वारा जजलो बाजार स्थित राकेश यादव के दुकान में छापामारी कर अवैध देशी शराब का स्टॉक बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद छापामारी दल द्वारा विकास कुमार तरवाडीह के घर पर छापामारी कर अवैध अंग्रेजी शराब सहित नकली शराब बनाने का स्टीकर, खाली बोतल तथा कॉर्क वगैरह भारी मात्रा में बरामद किया गया। श्री पांडेय ने बताया कि शराब का अवैध धंधा बिहार के शेरघाटी थाना क्षेत्र के रहनेवाले बिट्टू कुमार के द्वारा संचालित किया जा रहा था। इस कारवाई के बाद पुनः छापामारी दल द्वारा वृक्ष यादव के जबड़ा स्थित घर पर दबिश दी गई जहां से भारी मात्रा में एमसी डोवेल्स कम्पनी की अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 89 पेटी बरामद किया गया।