देवेंन्द्र शर्मा-:
Ranchi: कांग्रेस के शीर्ष नेता एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर के विधायक बन्ना गुप्ता की वीडियो चैटिंग लीक होने पर उनपर चौतरफा आक्रमण शुरू है । हलांकि चैटिंग में जिस महिला की फोटो आई है उन्होने स्वयं प्रेस के समझ आकर इसे गलत बताया और कहा की यह सब एक षडयंत्र के तहत तकनीकि छेडछाड के साथ तैयार कर बदनाम करने के उद्देश्य किया गया है। इसके पूर्व जमशेदपुर स्थित मंत्री के कार्यालय से भी प्रेस बयान जारी कर इसे विपक्ष की साजिश बताने की कोशिश की गई थी।
इधर कांग्रेस के सूत्र ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडेय को घटना की पुरी रिपोर्ट जा चुकीं है। प्रभारी पांडेय ने अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दिया है।कांग्रेस यह नही चाहती है कि प्रदेश में कांग्रेस की लोकप्रियता में कोई आंच आये इसलिए फुंक फुंक कर कदम रख रही है । इस सम्बन्ध में महागठबंधन के नेतृत्व से भी बातचीत चल रही है।
कांग्रेस का मानना है कि एक गलत निर्णय से पार्टी की छवि पर जो दाग लगेगा वो दाग आने वाले समय के लिए सुखदाई नही होगा।मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर कांग्रेस के अन्दर एक मत सम्मत नही है । कुछ नेताओं का यह मानना है कि कुछ माह पहले ही एक विस्तृत विवरण की रिपोर्ट आलाकमान और प्रभारी को दिया गया जिसमें कुछ तथ्य और सच्चाई का विवरण संलग्न किया गया था। आलाकमान सख्त कार्रवाई का मन बनाया था परन्तु खास लोगो के हस्तक्षेप पर उसे स्थगित कर दिया गया।
इस बार समय बिपरीत है । इस घटना पर जो भी पर्दादारी की जा रही है सब के सब मंत्री के विरूद्ध होते जा रहे है । मंत्री बन्ना गुप्ता को बचाने और उन्हे पाक साफ सिद्ध करने के लिए उनके खास समर्थक रांची दिल्ली की दौर शुरू कर दिया है। जमीन से जुड़े कांग्रेसजन का मानना है कि आलाकमान का एक गलत निर्णय झारखंड में कांग्रेस को हाशिये पर ला देगा ।पिछले तीन चार बर्ष से झारखंड में कांग्रेस की नींव मजबूत हुई है। इधर जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने जो तथ्य लोगो के सामने रखा है वो मजबूत दिख रहा है ,उन्होने कई तथ्य को सामने रखा है। जैसा कि चर्चा है मामले को ढकने का प्रयास जोरशोर से किया जा रहा परन्तु जिस प्रकार से मामले को शान्त करने की कोशिश हो रही है वो उल्टा ही हो रहा है।